मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

Learn Photoshop in Hindi के इस Tutorial में आपका स्वागत है !

Introduction Of Photoshop in Hindi फोटोशॉप का परिचय हिंदी में :- फोटोशॉप चित्रों पर अनेक प्रकार की क्रियायें करके उनको मनचाहे रूप में बदलने वाला एक विशेष Software है जिसको Adobe नाम की कंपनी ने बनाया है इसके कई संस्करण बाजार में आ चुके है जैसे- Adobe Photoshop 7.0, CS, CS2, CS3, CS4, CS5, CS6, और इसका नया संस्करण बाजार आया है वो है Adobe Photoshop CC जो धीरे धीरे अन्य सभी संस्करणो का स्थान लेता जा रहा है !


Starting Photoshop फोटोशॉप प्रारम्भ करना-

फोटोशॉप को प्रारम्भ करने से पहले आपको देख लेना है की फोटोशॉप आपके कंप्यूटर में स्थापित (Install) है या नहीं यदि नहीं है तो आप अपनी पसंद का Photoshop Version निचे दिए गए लिंक से Download करें और उसे अपने कंप्यूटर में स्थापित (Install) करें.
Start बटन पर क्लिक करें इससे Start Menu खुल जायेगा यहाँ आपको Photoshop का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आपका फोटोशॉप शुरु हो जायेगा ?

Adobe Photoshop 7.0 Full Version Free Download

Main Window of Photoshop! फोटोशॉप की मुख्य विंडो–

फोटोशॉप की मुख्य विंडो में आपको इसके विभिन्न भाग दिखाई देंगे इस विंडो के सभी मुख्य भागों का परिचय निम्न प्रकार है-
Title Bar (टाइटल बार) : फोटोशॉप विंडो में सबसे ऊपर टाइटल बार होता है ! इसमें प्रोग्राम का नाम और यदि फोटोशॉप की कोई फाइल खुली हो तो उसका भी नाम दिखाया जाता है ! इस बार के दाएँ किनारे पर तीन छोटे बटन बने होते है : न्यूनतम, अधिकतम/रिस्टोर तथा बंद, जिनसे इस विंडो के आकार को कण्ट्रोल किया जाता है !
Menu Bar (मेनू बार) : टाइटल बार से ठीक निचे मेनूबार होता है जिसमें फोटोशॉप के विभिन्न मेन्युओं के नाम दिए जाते है ! किसी मेनू के नाम को क्लिक करने पर वह मेनू निचे की और खुल जाता है, जिसमे अनेक आदेश दिए होते है ! किसी आदेश को क्लिक करने पर वह आदेश सक्रीय हो जाता है ! यदि मेन्यु खुला हुआ है तो दाएँ-बाएँ तीर का बटन दबाने पर उससे दायीं और का और बायी और का मेन्यु खुल जाता है !
Tool Options Bar (टूल आप्शनस बार) : मेनू बार से निचे टूल आप्शन बार होता है जिसमे किसी समय चुने हुए अथवा सक्रिय टूल के बारे में विभिन्न विकल्प दिए जाते है ! आप इन विकल्पों में इच्छानुसार सेटिंग करके उस टूल का अच्छे से अच्छा उपयोग कर सकते हैं ! जैसे ही आप टूल बदलते हैं, इस बार का रूप भी बदल जाता है !
Toolbox (टूलबॉक्स) : यह फोटोशॉप का प्रमुख टूल पैकेट होता है जिसमें फोटोशॉप में उपलब्ध सभी कार्यों और सुविधाओं के लिए टूल उपलब्ध होते है ! किसी भी समय इनमे से एक टूल चुना हुआ होता है ! टूल बॉक्स के टूलों के बारे में इस Learn Computer in Hindi के Photoshop Tutorial में आगे विस्तार से पढेंगे ?
Palettes (पैलेट) : फोटोशॉप में आपके कार्य को अच्छी तरह करने में सहायता पहुचाने के लिए कई पैलेट उपलब्ध होते है इसमें कुछ निम्न है-
Toolbox टूलबॉक्स, Navigator नेविगेटर, कलर Color, Styles स्टाइल्स, History हिस्ट्री, Layers लेयर, Paths पाथ
Selection Tools (सिलेक्शन टूल) : इस समूह के टूलों का उपयोग किस चित्र को पूरा अथवा उसके किसी भाग को चुनने में किया जाता है ! किसी चित्र का चुना हुआ भाग जगमगाती हुई सीमा से दिखाया जाता है ! आप किसी सिलेक्शन टूल को क्लिक करके माउस पॉइंटर को चित्र के ऊपर माउस बटन दबाकर खींचते है तो टूल के अनुसार चित्र का निर्धारित आकार का भाग चुन लिया जाता है ! इस समूह के मैजिक वेंड टूल से आप रंग के अनुसार चित्र के भाग चुन सकते है !
Painting Tools ( पेंटिंग टूल) : इस समूह के टूल चित्र में रंग भरने के लिए उपयोग किये जाते है ! इसमें कई प्रकार के ब्रश , पेंसिल, इरेज़र आदि होते है , जिनकी सहायता से आप ठीक उसी प्रकार रंग भर सकते है , जिस प्रकार वास्तविक रंगों के साथ किया जाता है ! इसके ग्रेडीएंट टूल द्वारा आप बैकग्राउंड को एक या अधिक रंगों की छाया में तैयार कर सकते है !
Type and Path Tools ( टाइप तथा पाथ टूल) : इस समूह के टूलों द्वारा आप रेखाचित्र और आक्रतियाँ बना सकते हैं ! किसी रेखा को फोटोशॉप में पाथ कहा जाता है ! आप किसी पाथ के किसी भी भाग को चुनकर उसे मनचाहा रूप में बदल सकते है ! पाथ टूलों का उपयोग चुनने और बनाने दोनों कार्यो में किया जा सकता है !
Viewing Tools ( व्यइंग टूल ) : इस समूह में दो मुख्या टूल हैं : ज़ूम टूल और हैण्ड टूल ज़ूम टूल के द्वारा आप अपने चित्र को इच्छानुसार छोटा या बड़ा करके देख सकते है और हैण्ड टूल के द्वारा आप चित्र को किसी भी दिशा में सरकाकर उसमे छिपे हुए भागों को देख सकते है , क्योंकि स्क्रीन का आकार छोटा होने के कारन कभी कभी वह किसी चित्र पूरा नहीं दिखाती !
टूल बॉक्स में इन सभी प्रमुख टूलों के अतिरिक्त अन्य कई टूल होते है !
हिंदी माध्यम में कॉम्पुटर के बारे में जानकारियां, ज्ञान, प्रश्न और उनके उत्तर आपकी लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे, अपना "कॉम्पुटर ज्ञान" बढ़ाने के लिए पढ़ते रहें - कॉम्प्यूटर सामान्य ज्ञान ! Computer GK (Knowledge) in Hindi !


कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी हमारी Website में आपका हार्दिक अभिनन्दन पहले मेने यह साईट सिर्फ Computer Tricks and Tips के लिए बनाई थी मगर मुझे Internet पर खोज करते करते यह ज्ञात हुआ की इंडिया में लोग सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी पाने के प्रयास में लगे हुए है और हर महीने Online इन्टरनेट पर computer gk in hindi और computer general knowledge in hindi इन दो सब्दों को हजारो बार सर्च किया जाता है और कुछ computer samanya gyan in hindi सर्च करते है तो क्यों न में अपनी वेबसाइट से इनकी मदद करू और आपको Computer की अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाउं इसलिए मैने यह आपके लिए लिखा इस लेख में आपको अपना Computer ज्ञान बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे प्रश्न और उत्तर मिलेंगे जिनकी मदद से आप Computer की परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सके और मुझे पूरा विश्वास है यदि आप सभी प्रश्न उत्तर मन लगाके पढेंगे तो आपको जरुर सफलता प्राप्त होगी. Computer gk quiz in hindi ! कंप्यूटर की होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में कंप्यूटर के नाम से ही परीक्षार्थी में घबराहट एवं असमंजस रहता है ! आमतौर पर कंप्यूटर से दुर रहने वाले विधार्थीयों को ऑफलाइन परीक्षा में क्या करे क्या न करे की कशमकस रहती है ! ऐसा ही वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय की और से होने वाली आरएस-सीआईटी की परीक्षा में विधार्थीयों के साथ होने लगा इसी समस्या के कारण मेने यह पेज आपकी सफलता के लिए बनाया है तो आप भी पढ़ें और अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताएं ताकि सभी इसका लाभ ले सकें.

रविवार, 11 दिसंबर 2016

Clipboard & Object Editing Commands

Shortcut key
Copy
Ctrl + c
Copy
Ctrl + insert
Cut
Ctrl + x
Cut
Ctrl + Delete
Delete
Delete
Duplicate
Ctrl + D
Past
Ctrl + V
Past
Ctrl + insert
Redo
Ctrl + Shift + Z
Repeat
Ctrl + R
Undo
Ctrl + Z  or Ctrl + Backspace

 Keyboard Shortcut Keys in Corel Draw X6

File
DuplicateCtrl + D
Step and RepeatCtrl + Shift + D
Find and Replace > Find ObjectsCtrl + F
Object PropertiesAlt + Enter

 Keyboard Shortcut Keys in Corel Draw X6

File
DuplicateCtrl + D
Step and RepeatCtrl + Shift + D
Find and Replace > Find ObjectsCtrl + F
Object PropertiesAlt + Enter